back to top
सोमवार, नवम्बर 10, 2025

वृद्ध व्यक्ति के खाते से 38 लाख रुपये उड़ाने वाले साइबर ठग को प्रयागराज पुलिस ने  किया गिरफ्तार 

Share

प्रयागराज साइबर थाना पुलिस ने एक साइबर गैंग के तीन सदस्यों को 38 लाख रुपये की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। वृद्ध व्यक्ति के बैंक खाते से पैसे निकालने का पूरा खेल इन ठगों ने बनाया था। गिरोह से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य डिजिटल उपकरण पकड़े गए हैं।

प्रयागराज साइबर ठगी का तरीका: एटीएम से UPI लिंकिंग का जाल

पुलिस जांच में पता चला कि ठगों ने बुजुर्ग के एटीएम कार्ड और पिन को किसी बहाने से प्राप्त किया था। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते में जोड़ा। इसके बाद, UPI आईडी बनाकर खाते से पैसे ट्रांसफर किए गए। विभिन्न खातों में पैसे भेजकर, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और अन्य तरीकों से नकद प्राप्त किया गया।

गैंग का सरगना बताया गया है मुख्य आरोपी प्रदीप सिंह। उसके साथ कर्नल सिंह और प्रदीप कुमार प्रजापति भी थे। प्रदीप सिंह पर पहले से सात मुकदमे दर्ज हैं, जबकि कर्नल सिंह पर दो मुकदमे हैं।

पुलिस की कार्रवाई

तीनों आरोपियों को टीम के साथ साइबर थाना प्रभारी अनिल कुमार वर्मा ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से छह सिम कार्ड, एक एप्पल, एक कीपैड और तीन एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए। डीसीपी साइबर ने कहा कि अब गैंग का नेटवर्क विस्तार से जांचा जा रहा है ताकि अन्य राज्यों में फैले संपर्कों का पता लगाया जा सके।

सारांश 

यह केस दिखाता है कि साइबर सुरक्षा में जागरूकता की कमी अभी भी एक महत्वपूर्ण चुनौती है। प्रयागराज पुलिस की जल्दी कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन ऐसी ठगी से बचने का सबसे अच्छा तरीका नागरिक सतर्कता है।

प्रयागराज में नए फ्लाइओवर एवं रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट बनाने की घोषणा। 

Read more

Local News

hi_INहिन्दी