प्रयागराज के चौफटका ओवरब्रिज पर बुधवार सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके मे शोक की लहर फैला दी। अचानक तेज रफ्तार में पहुंची कार ने चार बाइक सवारों को टक्कर मारी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया।
प्रयागराज चौफटका ओवरब्रिज दुर्घटना
यह घटना बुधवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे हुई, जब सफेद रंग की सफारी एसयूवी दिल्ली नंबर प्लेट DL2C AT 4369 से ओवरब्रिज पर धूमनगंज की ओर जा रही थी। सामने से आ रही चार मोटरसाइकिलों को चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। मंजू(40, करबला), विद्याभूषण(36, करछना) और संजय अग्रहरि(52, हिम्मतगंज) गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक सवार रोहित कुशवाहा (32, मुण्डेरा) मौके पर ही मौत हो गयी।
टक्कर इतनी तीव्र थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और कार की नंबर प्लेट टूटकर सड़क पर गिर गई। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी और सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से भागने वाले चालक की खोज जारी है।
सारांश
तेज़ रफ्तार और लापरवाही मिलकर अब तक कई जिंदगियां उजाड़ चुकी हैं। प्रशासन और नागरिकों को मिलकर सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी ताकि ऐसी दुर्घटनाएं पुनः न हों।
प्रयागराज वृद्धा पेंशन योजना संबंधित अपडेट जानिए।

