मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

सीएम योगी का बयान : सनातन विरोधियों के द्वारा सुपारी लेकर गढ़े जा रहे झूठे प्रतिमान 

Share

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लगातार श्रद्धालु प्रतिदिन संगम स्नान कर रहे है। बीते मौनी अमावस्या स्नान के दिन भगदड़ मच जाने के कारण कई लोगों की जान चली गई। साथ ही कई लोग घायल भी हो गए थे। घायलों का इलाज प्रयागराज मेडिकल कॉलेज मे किया जा रहा है। इस घटना को लेकर कई राजनेताओं के बयान आए थे। जिसमे आज सीएम योगी ने पत्रकारों से बातचीत मे कॉंग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान को निंदनीय बताया है। 

दोनों पार्टियों मे सनातन विरोधी विचार की प्रतिस्पर्धा

सीएम योगी ने कहा जहां एक ओर पूरा विश्व कुम्भ के आयोजन से प्रसन्न एवं आनंदमय अनुभव कर रहा है। वहीं विरोधी पार्टियां को पहले ही दिन से सनातन के विरुद्ध कुम्भ का दुस्सप्रचार मे व्यस्त हैं। इससे पहले मलिकार्जुन खड़गे ने संसद मे कहा था की हजारों लोगों की मौत हुई थी। जिसे सीएम ने गुमराह एवं झूठ बयान बताया। और साथ ही कहा दोनों ही दल आपस मे प्रतिस्पर्धा की होड़ है कौन कितना सनातन धर्म का दुस्सप्रचार कर सकता है। उस दिन की घटना को दुखद बताते हुए सीएम योगी ने कहा जीतने क्विक रीस्पान्स के साथ सुरक्षा बलों  ने स्थिति को संभाला और घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया वो सराहनीय है। 

साथ ही योगी ने कहा की सनातन विरोधी एवं दोनों दल चाह रहे थे की कुछ घटना घटित हो। जबकि हमारा प्रयास ज़ीरो घटना की प्राथमिकता है। साथ ही योगी ने कहा की वो खुद चकित थे की घायलों ने अव्यवस्था को नकार दिया एवं कहा की ये शायद होना था हमारे साथ। 

100 करोड़ श्रद्धालुओं के बयान को नकारा

अखिलेश यादव ने कहा की सरकार ने 100 करोड़ लोगों की आने की घोंसणा की है। जिसको मुख्यमंत्री ने सिरे से नकार दिया, और कहा की जाकर इन लोगो के पढ़ना चाहिए हमने 40-45 करोड़ लोगों के आने की घोंसणा की थी। और अब तक 22 दिन मे 38 करोड़ लोगों संगम स्नान कर चुके है। 

जैसा की विदित है इस घटना के जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने घटना के तह तक जाकर इसकी जांच का आस्वासन दिया। 
की


Read more

Local News

hi_INहिन्दी