कई किलोमीटर तक लगा हुआ है जाम यात्री फंसे
प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। ऐसी उम्मीद की जा रही थी की बसंत पंचमी के बाद हालत थोड़े बदलेंगे। लेकिन इससे इतर भीड़ लगातार बढ़ रही है। और इसकी वजह से लगभग 200-300 किमी तक असर दिखाई दे रहा है। जहां खबर आ रही की कानपुर तक हालत खराब हो रहे वहीं मध्य प्रदेश मे भी लोगों को लगातार आगाह कर रहे है। काफी शॉर्ट विडिओ से पता चल रहा है की लोग भूखे प्यासे फंसे हुए है।

प्रयागराज महाकुंभ से कई किमी पहले चलना पड़ रहा पैदल –
यहाँ पहुचने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को काफी पहले पार्क करा दिया जा रहा है जिससे लोग पैदल चलने को मजबूर हो रहे है। जहां एक तरफ प्रयागराज महाकुंभ पहुँचने वाले श्रद्धालुओं को बहुत पहले ही अपनी गाड़ी लगा कर पैदल यात्रा करनी पड़ रही। वहीं कुछ लोग बाइक की फ्री से सेवा दे रहे है तो कुछ लोग इसका फायदा उठा कर 100-500 रुपये की मांग तक कर दे रहे है। लोग मजबूरी वश दे भी दे रहे है। इस समय हालात ये है की इलाहाबाद के चारों ओर 15-20 किमी तक गाड़ियां जाम में फंसी हुई है। जहां लोग घंटों मे फंसे जाम कुछ किमी चलने का विडिओ का अपलोड कर रहे है तो कुछ लोग भूख-प्यास मे फंसे स्थानीय लोगो द्वारा की जानें वाली मदद को भी पोस्ट कर रहे। यहाँ आने वाले लोग इतनी भीड़ को देखकर अपने फ्लाइट की टिकट तक कैन्सल कर रहे है।
प्रयागराज संगम स्टेशन बंद प्रशासन लोगों कों सहायता में प्रतिबद्ध –
त्रिवेणी संगम के नजदीक प्रयागराज संगम स्टेशन को 14 फरवरी को बंद कर दिया गया है। अब यहाँ से कोई भी यात्री ट्रेन नहीं रुकेगी। इसकी जानकारी देते हुए रेल्वे प्रशासन ने बताया है की भीड़ की वजह से बंद करने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन लगातार लोगों को ट्रैफिक की अपडेट देख कर ही यात्रा करने का सलाह दे रहे है। साथ ही अनावश्यक यात्रा को करने से बचने की सलाह दी है।