वहीं आईपीएल में मंगलवार के दिन दूसरा मुकाबला pbks vs csk का हुआ। जिसमें चेन्नई को एक बार और इस टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं पहले मुकाबले में लखनऊ ने कोलकाता को 4 रन से हरा दिया।
Pbks vs csk : मैच की हाइलाइट्स –
Pbks की बैटिंग – शुरुआती झटकों के बाद बड़ा स्कोर
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत अच्छी नही रही। प्रभसिमरन सिंह 0 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर चलते बनें। पंजाब के एक तरफ विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा। लेकिन सलामी युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने टीम का रन रेट में कोई कमी नही आने दी। टीम एक समय 83 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी, और अभी केवल 8 ओवर ही हुए थे।
इसके बाद शशांक सिंह और प्रियांश ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और 71 रनों की शानदार साझेदारी की। प्रियांश ने चौक मारकर अपना शतक पूरा किया, हालांकि वो शतक के बाद आउट भी हो गए लेकिन तब तक पंजाब अच्छी स्थिति में पहुँच चुका था। शशांक ने मार्को यानसेन के साथ 65 रन की अविजित साझेदारी करके टीम को निर्धारित 20 ओवर में 219 रन तक पहुंचा दिया। शशांक ने 52(36) रन और यानसेन ने 34(19) रनों का योगदान दिया।
चेन्नई(csk) एक बार फिर रन का पीछा करते हुए हारी
220 रनों का पीछा करने उतरी csk की शुरुआत अच्छी रही। रचिन रवींद्र और डेवेन कॉनवे ने 61 रन की साझेदारी की। मैक्सवेल की गेंद पर निकल कर शॉट खेलने के प्रयास में रचिन स्टम्प आउट हो गए। उन्होंने 36 रन का योगदान दिया। ऋतुराज इसके कुछ ही देर बाद लॉकी फॅर्रग्युसन की गेंद पर शशांक को एक आसान सा कैच दे बैठे। शिवम दुबे और कॉनवे के साथ 89 रनों की साझेदारी ने चेन्नई को एक बार फिर मैच में वापसी कारवाई।
दुबे ने 27 गेंदो पर 42 रनों की पारी खेली। दुबे को फॅर्रग्युसन ने ही बोल्ड आउट किया। जीत के लिए अभी 25 बालों पर 59 रनों की जरूरत थी। कॉनवे को रिटायर्ड आउट होना पड़ा। उन्होंने 69(49) रनों की पारी खेली। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी। धोनी पहली ही गेंदपर चहल के द्वारा लपके गए। दूसरी गेंद पर एक रन के बाद जडेजा ने एक छक्का लगाया। लेकिन अगली बालों पर एक-एक रन मिल। इस प्रकार चेन्नई 18 रनों से मैच हार गई।
प्रियांश आर्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आईपीएल में बुधवार को gujrat taitans vs rajsthan royal का होगा मुकाबला
आईपीएल में कल 23वें मुकाबले में gt vs rr के मध्य मैच खेला जाएगा। यह मैच गुजरात के घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात ने जहां सनराइज़र्स हैदराबाद को उनके घर में पटखनी देकर आ रहे हैं वहीं राजस्थान ने पंजाब किंग्स को हराया था।
गुजरात की टीम पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर है। पहले मैच में हार के बाद टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में लगातार टीम ने प्रभावित किया है। साई सुदर्शन, जॉस बटलर रदरफोर्ड ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया हो तो वहीं गेंदबाजी में सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, साई किशोर और कोगीसों रबाडा लय में दिखाई दे रहे।
वहीं राजस्थान की टीम पिछले मैच में जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा वनीन्दु हसरंगा और मथीस तीक्ष्णा ने अच्छी गेंदबाजी करके टीम को मैच जिताया था। वहीं बैटिंग में भी यशस्वी जायसवाल के बैट से रन आए थे। संजु अब कप्तान के रूप में खेल रहे हैं और सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी थी। रियान पराग और नीतीश राणा ने अच्छी पारी खेली है।
दोनों टीमों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 6 मैच खेले हैं जिसमें से गुजरात ने 5 मैच में जीतकर अपना पलड़ा भारी रखा है। राजस्थान को मात्र एक मैच में जीत मिली है।