मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

आईपीएल में शनिवार को डबल हेडर: पहले मैच में चेन्नई और दिल्ली तो दूसरे मैच में राजस्थान का मुकाबला पंजाब से होगा

Share

आईपीएल में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। सीएसके बनाम डीसी और आरआर बनाम पंजाब किंग्स के मध्य मुकाबले खेले जाएंगे। 17वें मुकाबले में जहां एक ओर चेन्नई सुपर किंग्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम होगी। यह मैच चेन्नई में एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल के मध्य होगा। दूसरा मैच पंजाब के घरेलू स्टेडियम महाराजा यादवीन्द्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। 

आईपीएल शनिवार के डबल हेडर में पहले सीएसके बनाम दिल्ली कैपिटल्स 

पहले मैच की बात की जाय तो चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस बार टीम अपने घरेलू मैच में पलटवार की कोशिश में रहेगी। चेन्नई की बल्लेबाजी अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। जबकि गेंदबाजों ने अभी तक अच्छा काम किया है। 

टीम ने रचिन के साथ नये सलामी जोड़ीदार राहुल त्रिपाठी को आजमा रही है, जो की अभी तक असफल रहे हैं। टीम का मध्यक्रम भी पूरी तरह से असफल रहा है। जबकि टीम में जडेजा, शिवम दुबे, विजयशंकर और दीपक हुड्डा है। जबकि गेंदबाजी में भी स्पिनर में नूर अहमद ने अच्छी गेंदबाजी की है। जबकि अश्विन किफायती रहे है। जबकी तेज गेंदबाजों को विकेट निकालना होगा। 

वहीं दिल्ली कैपिटल्स उत्साह से भारी हुई है। क्योंकि उसे पिछले दोनों मुकाबले में जीत हासिल हुई है। जहां पहले मैच में टीम ने हार को जीत में बदल दिया, वहीं दूसरे मैच में डू प्लेसिस के अर्धशतक और अन्य खिलाड़ियों के योगदान से आसानी से मैच जीत लिया था। फिलहाल दिल्ली की टीम मजबूत गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी लाइनअप है। 

सलामी बल्लेबाज के रूप में डूप्लेसिस और फ्रेज मैकगर्क है। वहीं तीसरे नंबर पर अभिषेक पोरेल, केएल राहुल है। जबकि मध्यक्रम में ट्रीस्टीयन स्टब्स और फिनिशर आशुतोष शर्मा मौजूद है। जबकि तेज गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा के साथ मुकेश कुमार है। वही स्पिनर में खुद कप्तान अक्षर, कुलदीप यादव, स्टब्स और पोरेल भी गेंदबाजी के लिए विकल्प मौजूद है। 

आईपीएल डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में आरआर बनाम पंजाब किंग्स के बीच 

वहीं शाम के मैच में पंजाब किंग्स ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं। पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी इस बार टूर्नामेंट में शानदार रही है। पिछले मुकाबले लखनऊ की टीम को 8 विकेट से हरा दिया था। टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रभुसिमरन ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं श्रेयस अय्यर ने दोनो मैच में शानदार बल्लेबाजी की। निहाल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल और स्टॉयनिश जैसी काफी तगड़ी बल्लेबाजी है। 

जबकि तेज मध्यम गेंदबाजी में टीम में अर्शदीप सिंह, मार्को जनसेन, लोकी फरग्युसन और स्टॉयनिश हैं। वहीं स्पिनर में मैक्सवेल, चहल है।    

 वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल ने लगातार दो हार के बाद जीत का स्वाद चखा था। टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अभी तक आउट ऑफ फॉर्म रहे है। वहीं संजु सैमसन इस मैच में कप्तानी के तौर पर वापसी करेंगे। हालांकि सलामी बल्लेबाजी में एक अर्धशतक के बाद उन्होंने भी अच्छी पारी नहीं खेली है। नीतीश राणा ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। रीयान पराग, शिमरन हेटमायर और ध्रुव जूरेल से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। 

वहीं तेज गेंदबाजी में संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर और तुषार देशपांडे हैं। पिछले मैच में आर्चर ने अच्छी गेनबाजी की थी। जबकि अंतिम ओवर में संदीप ने गेंदबाजी करते हुए टीम को मैच जीताया था। स्पिनर के रूप में महीश तीक्ष्णा और वनिन्दु हसरंगा जैसे क्वालिटी स्पिनर उपलबद्ध है।    

आईपीएल के डबल हेडर मुकाबले में दोनों टीमों के रिकार्ड

सीएसके बनाम डीसी और आरआर बनाम पंजाब किंग्स जब कल का मुकाबले में खेलेंगी तो देखन दिलचस्प होगा की क्या वो अपने आकड़े मे सुधार कर पाती है या नहीं। सीएसके बनाम डीसी ने अब तक 30 मुकाबले में आमने-सामने खेले रहे है। जिसमे से चेन्नई ने 19 तो दिल्ली को 11 में जीत हासिल हुई है। वहीं आरआर और पंजाब किंग्स ने अब तक 28 मैचों मे मुकाबला किया है जिसमें से 16 मुकाबलों में राजस्थान तो 12 में पंजाब जीता है। 

शुक्रवार को लखनऊ और मुंबई के मैच से जुड़ी खबर –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी