आज आईपीएल में खेले गए 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स(एलएसजी) बनाम मुंबई इंडियंस(एमआई) के मध्य मैच खेला गया। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
एलएसजी बनाम एमआई मुकाबले का हाइलाइट्स –
एलएसजी की शानदार शुरुआत के बाद मजबूत स्कोर
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए मिचेल मार्श और एडम मारक्रम नें 7 ओवर में ही 76 रन की साझेदारी कर डाली। मिचेल मार्श ने तेजी से रन बनाते हुए 60(31) रन की पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्हे युवा गेंदबाज ने विग्नेश पुथुर ने अपने ही बाल पर कैच आउट किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निकलस पूरन 12 रन बनाकर हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हो गए।
निकलस के आउट होने के बाद कप्तान ऋषभ इस मैच में भी सस्ते में आउट हो गए। उन्हे भी हार्दिक ने आउट किया। इसके बाद आयुष बदोनी और मारक्रम के बीच में 51 रन की साझेदारी हुई। बडोनी 30(19) रन बनाकर आउट हुए। वहीं मिलर ने 27(14) रन की पारी खेली। जिसकी मदद से एलएसजी की टीम नें निर्धारित 20 ओवर में 203 रन बनाए। वहीं हार्दिक ने लखनऊ के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
एमआई की खराब शुरुआत के बा अंत ना अच्छा कर पाने से मैच हारे –
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने खराब शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज विल जैक्स और रायन रिकेलटन जब टीम का स्कोर 17 रन था दोनो पवेलियन लौट गए। शुरुआती झटकों के बाद नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने टीम को संभाला और अच्छी स्थिति में ले गए। दोनों ने मिलकर 69 रन की साझेदारी की। नमन ने अच्छी बल्लेबाजी का नजर पेश करते हुए 46(24) रन की पारी में चार चुके और 3 छक्के भी लगाए। नमन को दिग्वेश सिंह ने बोल्ड किया।
इसके बाद फिर एक साझेदारी तिलक वर्मा और सूर्या के बीच हुई लेकिन तिलक ने धीमी पारी खेली। जिससे रन बनाने का दबाव सूर्या पर बढ़ता जा रहा था। जिसकी वजह से सूर्या 67(43) रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर समद को कैच दे बैठे। हार्दिक और तिलक ने 28 रन जोड़े थे की तिलक को रिटायर्ड आउट कर दिया गया। मुंबई की टीम ने तिलक को वापस बुलाकर उनकी जगह पर सैन्टनर को मैदान पर भेजा।
मुंबई की टीम को जीत के लिए आखिर ओवर में 22 रनों की जरूरत थी। आवेश की गेंद पर हार्दिक ने कवर की दिशा शानदार छक्का लगाया। इसकी अगली गेंद पर 2 रन दौड़े लेकिन तीसरी बाल पर रन लेने से मना कर दिया। इसके बाद हार्दिक छक्का-चौके नहीं लगा पाए और एमआई की टीम मटक में 12 रनों से पीछे रह गई।
युवा गेंदबाज दिग्वेश सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दिग्वेश सिंह 1/21 (4)
कल शनिवार के दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकबलें में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स और दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल से होगा।