इस बार आईपीएल का 18वां सीजन अपने प्रगति पर है। कुछ टीमें अपने मैचों मे अपनी क्षमता अनुसार प्रदर्शन कर रहीं है तो कुछ नाम के अनुरूप खेलने में असमर्थ रहीं है। वहीं बात करें चेन्नई सुपर किंग्स तो टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ हुई थी। परंतु अपने अगले दोनों मैच राजस्थान रॉयल और आरसीबी से हार गई। जिससे धोनी के मैच में निचले क्रम में आने से आलोचकों ने धोनी के संन्यास की बात करने लगे हैं।
धोनी के आईपीएल में खेलने का दिग्गजों ने किया समर्थन –
धोनी के संन्यास की खबरों के बीच में कई पूर्व खिलाड़ियों ने बात पर प्रतिक्रिया दी है। क्रिस गेल नें कहा, “धोनी आईपीएल में अधिक मूल्य लाता है। आप उसे लंबे समय तक देखना चाहते हैं और उसे बनाए रखना चाहते हैं। आप उसे दबाना नहीं चाहते। उस शोर से पता चलता है कि लोग ऐसे महान खिलाड़ी और एक महान व्यक्ति को गलत संदेश देंगे। आप धोनी को ऐसा संदेश नहीं देना चाहते क्योंकि वह आईपीएल में बड़ा मूल्य बनाता है।”
वहीं गेल ने कहा की वह स्टम्पिंग के मामलें में अभी भी वह बहुत तेज है। चेन्नई की टीम जहां भी मैच खेलती है वहीं ‘ह्विसल पोडू’ की गूंज सुनाई देती है। अभी भी उन्हे हर कोई खेलते हुए देखना चाहता है। चाहे क्यूँ ना वे 11 नंबर पर आके बल्लेबाजी करें।
वहीं भारत के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने भी इस पर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा की धोनी उम्र को महज एक संख्या मानते है। उनके पास अभी भी वो क्षमता है जो वो सीएसके को कुछ दे पाए। आप उनके इस उम्र मे छक्के लगाने की क्षमता से देख सकते है।
धोनी के संन्यास की खबर अफवाह या सच्चाई?
वहीं धोनी के संन्यास की खबर को तब हवा मिली जब चेन्नई और राजस्थान के मैच के बाद एक विडियों सामने आया। हालांकि ऐसा कोई सबूत अभी तक नहीं आया है की यह विडियों धोनी के संन्यास से संबंधित था। वहीं उन्हे ‘आईपीएल 18’ का एक मोमेंटों भी गिफ्ट किया गया।
वहीं आईपीएल शुरू होने से पहले धोनी से इस बारे मे सवाल पूछा गया था। जिस पर उन्होंने कुछ साल और आईपीएल को खेलने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा, “मैं खेल का वैसा ही लुत्फ़ उठाना चाहता हूँ जैसा मैंने अपने शुरुआती दिनों में उठाया था।” सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी धोनी के निचले क्रम में आने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था की उनके घुटनें में समस्या होने के कारण वो 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने अपने को नीचे खेलने और नए खिलाड़ियों के मौके देने के लिए किया है।
आईपीएल आज का मैच आरसीबी बनाम जीटी के बीच होगा –
वहीं आज आईपीएल के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला गुजरात टाइटन्स से बेंगलुरु में होंगा। बेंगलुरु में दोनों टीमों तीसरा मुकाबला खेलने जा रही है। पिछले मुकाबले में दोनों टीमों ने जीत हासिल की थी। दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 5 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से 3 में बेंगलुरु को और 2 मैचों में गुजरात ने जीत हासिल की है। वहीं मंगलवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।