शुक्रवार को जब आईपीएल(ipl) का 25वां मुकाबला सीएसके(csk) vs केकेआर(kkr) के मध्य खेला जाएगा तो चेन्नई की कप्तानी की कमान एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होगी। जो चेन्नई के लिए एक नई ऊर्जा का काम कर सकता है। चेन्नई की इस साल टूर्नामेंट में काफी खराब स्थति है और वह अंतिम से दूसरे पायदान पर है। अभी तक टीम को 5 मुकाबलों में 4 में हार का सामना करना पड़ा।
वहीं केकेआर की हालात भी बहुत अच्छी नही है, और वो भी टूर्नामेंट में अभी तक 2 ही जीत मैच जीत सके है। हालांकि वो पॉइंट टेबल पर 6वें स्थान पर है। पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ एक समय लग रहा था कोलकाता मैच में जीत जाएगा। उसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गवाएं और 4 रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा।
सीएसके(csk) vs केकेआर(kkr) टीम का प्रीव्यू –
चेन्नई की टीम इस साल बल्लेबाजी में अभी तक खराब प्रदर्शन किया है। कप्तान के ऋतुराज के कोहनी में चोट के कारण नही खेल पाएंगे जिससे उनका बैटिंग विकल्प टीम को खोजना होगा। रचिन ने पहले मैच को छोड़कर अभी कोई बड़ी पारी नही खेली है जबकि कॉनवे को पिछले मैच में रिटायर्ड आउट करवा दिया गया था। चेन्नई की टीम का शीर्षक्रम इस बार आगे रन भी बना रहा तो उनकी रन बनाने की गति काफी धीमी है। जिससे आने वाले बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन जा रही है। वहीं तेज गेंदबाजी में खलील ने अच्छी गेंदबाजी की है। परंतु दूसरे छोर से साथ नही पाए है। वहीं स्पिन में अभी भी पर्पल कैप नूर के पास है। बाकी अश्विन और जडेजा विकेट निकालने में असफल रहे हैं।
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अभी तक अच्छी बल्लेबाजी की है। वेंकटेश और रिंकू सिंह ने रन बनाए हैं। परंतु टीम के खिलड़ियों की इंडीविजुअल परफॉरमेंस की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है। गेंदबाजी में हर्षित राणा, वैभव अरोरा और रसल ने अच्छी गेदबाजी की है। वहीं सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती की स्पिन का अच्छा अटैक है।
दोनों टीमों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 30 मैच खेले हैं। जिसमें से चेन्नई को 19 तो केकेआर को 10 में जीत हासिल हुई है। वहीं एक मैच का कोई नतीजा नही निकला है।
आरसीबी बनाम डीसी के मैच का परिणाम –