मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

क्या शादी के 37 साल बाद हों जाएगा गोविंदा का तलाक जानिए पूरी खबर

Share

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा इन दिनों अपनी निजी जीवन को लेके खबरों में है। कल से ही उनके तलाक की खबरें इंटरनेट पर लगातार चल रही है। गौरतलब है की गोविंदा की शादी 1987 ई. मे हुई थी। हालांकि इन्होंने इसे 1988 ई. मे बेटी टीना के जन्म के बाद पब्लिक किया था।

सुनीता आहूजा अपने विचार एकदम खुले ढंग से रखती है। कुछ दिन पहले वेलेंटाइन के दिन बेटे यशवर्धन के साथ बाहर गई थी वहाँ जब पत्रकारों ने गोविंदा के बारे पुछा था। तो उन्होंने कहा वो अपने वेलेंटाइन के साथ है फिर कहा कुछ गलत मत समझ लेना वो अपने काम से बहुत प्यार करते है। मतलब अपने काम में व्यस्त है। अपनी बातें बेबाकी से रखने वाली सुनीता कई बार ऐसे जवाब दी है की रिश्तों पर सवाल उठ रहे है।

किसी चैनल मे एक बार इन्होंने गोविंदा के साथ एक घर में ना रहने की बात भी की थी। उन्होंने बताया था की वो बेटे यशवर्धन और बेटी टीना के साथ अलग घर मे रहती है। उनका कहना था की गोविंदा अपने कामों मे व्यस्त रहते है। और उन्हे बातें करना बेहद पसंद है। वो घर मे दोस्तों को बुलाकर बाते करते है। जबकी सुनीता का मानना है की बातें करना फालतू ऊर्जा का खर्च करना है। इसलिए वो अपने पास के घर मे ही अलग रहती है। 

गोविंद फॅमिली पिक

एक बार मंदिर से दर्शन करके लौट के आते वक्त कुछ लोगों ने रिश्तों को लेकर सवाल कीया था। तो जवाब में उन्होंने बताया था की सब ठीक हो जाएगा भगवान उनके साथ है। 

फिलहाल गोविंदा से उनके रिश्ते के बारे मे पूछने पर उन्होंने कहा की इस समय वो एक मूवी शुरू करने वाले है। बिजनेस की बाते चल रही है उन्होंने रिश्ते को लेकर कोई जवाब नहीं दिया। वही उनके मैनेजर ने भी बताया की ये मात्र अफवाहें है और इस समय घर पर मूवी से संबंधित लोग आ रहे है। उन्ही से मीटिंग्स वगैरा चल रही है।

वहीं कॉमेडियन कृष्णा ने भी हिंदुस्तान टाइम्स पर बताया था की “ये संभव नहीं है, वे तलाक नहीं लेंगे।” वहीं इनके बहन आरती ने भी अपना प्रतिक्रिया दी है की फिलहाल वो भारत मे नहीं है तो उनको इस बारे में किसी से बात नहीं की परंतु इसकों उन्होंने अफवाह मात्र करार दिया। कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने न्यूज 18 को बताया की उनके जीवन मे क्या चल रहा है उन्हे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। परंतु व्यक्तिगत रूप से उन्होंने माना की ये अफवाह ही है।    

देखिए हमारी दूसरी खबर खेल से जुड़ी हुई –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी