विक्की कौशल और रश्मिका मंधाना अभिनीत फिल्म छावा इस समय सिनेमा हॉल में चल रही है। दर्शकों एवं समीक्षकों का सकारात्मक प्रतिक्रिया की वजह से फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म समीक्षक तरन आदर्श नें फिल्म को 4.5 रेटिंग दी है। उन्होंने कहा की छावा अपने सपनों की दौड़ को जारी रखते हुए, प्रतिदिन नए आकड़ों से इंडस्ट्री को आश्चर्यचकित कर रही है। सोमवार और मंगलवार को 20 करोड़ की कमाई की वही बुधवार के दिन इन आकड़ों को पार कर गया।
छावा मूवी 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिन्दी मूवी बन गई है। इसने पूर्व में रिलीज हुई हिस्टोरीक फिल्म तानाजी और केसरी के पहले दिन की कमाई का रिकार्ड भी अपने नाम किया था। पहले दिन इसने भारत में 31 करोड़ की कमाई की थी। बुधवार के दिन तक यह फिल्म वर्ल्डवाइड 228 करोड़ तक कमाई कर चुकी है।
छावा फिल्म के बारे में –
इसकी कहानी मराठा साम्राज्य के महाराज शिवाजी के पुत्र शंभाजी की कहानी है। यह फिल्म मराठी उपन्यास छावा पर आधारित है। जिसके लेखक शिवाजी सावंत द्वारा लिखी गई है। बात करें फिल्म की तो इसके निर्देशक लक्ष्मण उडेकर है और यह मैडॉक फिल्म्स के अंतर्गत बनी है। आज कल मैडॉक फिल्म्स कंटेन्ट के मामले में काफी बेहतर तरीके से आगे जा रहा है। अभी इसी फिल्म के अंतर्गत स्त्री-2 आई थी जिसने सारे कीर्तिमानों को ध्वस्त कर दिया था। और बॉलीवुड में सबसे जायद कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।

छावा फिल्म को दो राज्यों ने किया टैक्स फ्री –
छावा को दो राज्यों मध्य प्रदेश और गोवा ने अब तक टैक्स फ्री कर दिया है। शिवाजी महाराज के 395वीं जयंती के दिन इन राज्यों ने ऐलान किया की इनके राज्य में छावा टैक्स फ्री हो चुकी है। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा की, “विक्की कौशल अभिनीत फिल्म देव, देश और धर्म के लिए छत्रपती महाराज संभाजी के साहस और वीरता को दर्शाती है और गौरवमयी इतिहास को सामने ला रही है।”
उन्होंने साथ ही कहा मुग़लों और पूर्तगलियों से वीरता के साथ लड़ने वाले दूसरे छत्रपती का बलिदान प्रेरणा देता है।
ऐसे ही अन्य खबरों के लिए देखिए हमारी दूसरी खबर क्रिकेट से जुड़ी खबर चैंपियंस ट्रॉफी के बारें में –