वीमेन्स प्रीमियर लीग के आज के मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर को 8 विकेट्स से करारी शिकस्त दी है। मुंबई टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले यूपी वॉरियर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की टीम की शुरुआत खराब रही। और उसकी सलामी बल्लेबाज किरन नावगिरे 1 रन बनाकर पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर आउट हो गई। नैट सीवर ब्रन्ट ने शबनम इस्माइल के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद बल्लेबाजी मे अभी तक ओपन करने वाली वृंदा दिनेश बैटिंग के लिए उतरी। ग्रेस हैरिस को आज बैटिंग मे ऊपर भेजने का हुआ और उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। एक समय यूपी का स्कोर 10वें ओवर में 80 रन के पार पहुँच चुका था। इस बीच ग्रेस हैरिस का एक कैच भी छूटा। परंतु हैरिस इसका फायदा ना उठा सकी और अमेकिया कर्र के गेंद पर शबनम इस्माइल को कैच दे बैठी। इसके बाद अगले ओवर मे संस्कृति गुप्ता ने वृंदा दिनेश को आउट कर एक बड़ा झटका दिया। इसकी ओवर मे संस्कृति ने तालिया मैकग्राथ को बोल्ड आउट कर यूपी को बैकफुट पर ला दिया।


इसके बाद यूपी का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने मे असमर्थ रहा। केवल स्वेता शेरावत और उमा क्षेत्री ने 19 और 13 रन की पारी खेली। इस तरह यूपी की टीम जो 180 रन का स्कोर खड़ी करती दिख रही थी वो 20 ओवेरों मे 142 रन ही बना सकी। नेट सीवर ब्रन्ट ने मुंबई की ओर से 3 विकेट लिए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही। यस्तिका भाटिया 0 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद नेट सीवर ब्रन्ट ने अपने फॉर्म को बरकार रखा एवं मुंबई की पारी को आगे बढ़ाया। 44 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली। हेली मैथ्यूज ने भी संघर्षशील 59(50) रन की पारी खेली। इस प्रकार मुंबई ने यह मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। यूपी वॉरियर्स की गेंदबाज दीप्ति एवं एकलस्टन को 1-1 विकेट मिलें।
साक्षिप्त स्कोर – प्लेयर ऑफ द मैच – नेट सीवर ब्रन्ट 3/18, 75(44)
यूपी वॉरियर्स
ग्रेस हैरिस 45(26) | नेट सीवर ब्रन्ट 3/18 (4) |
वृंदा दिनेश 33(30) | संस्कृति गुप्ता 2/11 (2) |
श्वेता शेरावत 19(13) | शबनम इस्माइल 2/33 (4) |
मुंबई इंडियंस
नेट सीवर ब्रन्ट 75(44) | दीप्ति शर्मा 1/25 (3) |
हेली मैथ्यूज 59(50) | सोफी एकसल्टन 1/29 (4) |
जबकि आज खेले जाने वाले मुकाबले मे रॉयल चैलेंजर्स और गुजरांत जायन्ट्स एक-दूसरे के साथ मैच खेलेंगे। गुजरात जायन्ट्स तालिका मे सबसे नीचे बना हुआ है वही रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु तीसरे स्थान पर है।
पिछले मैच की जानकारी के लिए पढिए हमारी दूसरी खबर –