back to top
सोमवार, नवम्बर 10, 2025

Mi vs gt : एलिमनेटर में मुंबई और गुजरात खेलेगी क्वालीफायर-2 में पहुंचने के लिए मुकाबला

Share

आईपीएल में अब फाइनल के लिए जंग शुरू हो चुकी है। उसी कड़ी में mi vs gt के मध्य कल एलीमनेटर खेला जाएगा। जीतने वाली टीम क्वालीफायर-1 के विजेता के साथ खेलेगी। जबकि हारने वाली टीम का इस साल आईपीएल का सफर खत्म हो जाएगा। यह मैच भी चंडीगड़ के मुल्लानपुर के महाराजा यादविन्दर सिंह अन्तराष्ट्रिय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Mi vs gt के मध्य एलीमनेटर का मुकाबले से पहले टीम प्रीव्यू –

मुंबई इंडियंस बैरस्टो और रोहित के साथ कर सकती है पारी की शुरुआत –

पिछले मैच में प्लेऑफ़ के पहले मैच में मुंबई और गुजरात की टीमें हारकर के आ रही हैं। मुंबई की टीम फिलहाल विल जैक्स के अपनी राष्ट्रीय टीम की सेवा के लिए लौट चुके हैं। उनके स्थान पर जॉनी बैरस्टो को टीम में शामिल किया गया है, वो सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित के साथ खेल सकते है। क्योंकि रायन रिकलटन भी अपने वतन को वापस जा चुके है। बात की जाय मुंबई की टीम की तो रोहित के बल्ले में पिछले कुछ पारियों से रन नहीं आए हैं। 

वहीं सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में है, इस साल उन्होंने मुंबई की तरफ से एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के रिकार्ड के आगे निकाल गए हैं। सचिन ने 618 रन जब की अभी तक सूर्या 640 रन बना चुके हैं। वहीं तिलक वर्मा ने भी कुछ अच्छी पारियाँ भी खेली हैं। हार्दिक और नमन धीर ने भी मौके पर रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के किफायती होने के साथ ही 17 विकेट निकाल के दिए हैं। वहीं ट्रेंट बोल्ट नें अब तक 19 विकेट निकाले हैं। हार्दिक पंड्या, दीपक चहर और मिचेल सैन्टनर नें भी अच्छा साथ निभाया है।    

गुजरात टीम खेलेगी जॉस बटलर और रबाडा की अनुपस्थिति में- 

वहीं गुजरात जायन्ट्स नें लीग के अपने दो आखिरी मैच हारकर आ रही है। जिसका खामियाजा उसे एलीमनेटर में मुंबई के खिलाफ खेलना पड़ रहा है। वहीं जॉस बटलर की की जगह पर कुशल मेंडिस खेलने जा रहे हैं। इसके अलावा गुजरात की टीम कोगीसो रबाडा और और जेराल्ड कोटजी के बिना भी खेलेगी। जिसके स्थान दसून शनाका और करीम जनत ले सकते हैं। वहीं कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन नें पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की है। और ऑरेंज कैप की रेस में क्रमशः 649 और 679 बनाकर दूसरे और पहले स्थान पर बने हुए हैं। 

वहीं कुशल मेंडिस में को दूसरे स्थान पर बटलर की कमी पूरी करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। शाहरुख खान और शरफेन रदरफोर्ड नें अच्छी पारियाँ खेली हैं। लेकिन शुरू से विकेट गिरने के बाद मध्यक्रम के पास बड़ी जिम्मेदारी होगी। राहुल तेवतिया नें छोटी पारियाँ तो खेली है पर बड़ी पारी खेलने में अब तक नाकाम रह है। हालांकि उन्हे ज्यादा मौके भी नहीं मिले हैं।

गेंदबाजी के बात करें तो मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा नें अब तक टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की है। प्रसिद्ध कृष्णा अब तक 23 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। राशिद खान इस साल थोड़े आउट ऑफ फॉर्म में नजर आए हैं। वहीं साई किशोर ने मौके पर अच्छी गेंदबाजी की है। अरशद खान और इशान्त शर्मा भी रबाडा और कोटजी की अनुपस्थिति में अच्छे विकल्प हो सकते हैं। 

Mi vs gt के एक-दूसरे के आमने-सामने आकड़े –

गुजरात और मुंबई ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 7 मैच खेलें हैं। जिसमें गुजरात की टीम का मुंबई के खिलाफ पलड़ा भारी दिखता है। गुजरात ने अब तक 7 मैचों में 5 जीते हैं जबकि मुंबई को 2 में जीत हासिल हुई है।   

आरसीबी की टीम फाइनल में

Read more

Local News

hi_INहिन्दी